Barmer News | आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा को पुलिस कॉन्फ्रेंस हाॅल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर / बालोतरा तथा समस्त वृताधिकारी एवं थानाधिकारीगण एवं यातायात प्रभारी बाड़मेर / बालोतरा की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत से विचार-विमर्श किया जाकर आगामी दुर्गाष्टमी, विजयदशमी, बारावफात, दिपावली के त्यौहार के मध्यनजर सीएलजी सदस्यो की बैठके ली जाकर जनता पुलिस के मध्य आपसी समन्वय स्थापित कर आपसी प्रेम व साम्प्रदायिक सोहार्द बनाये रखते हुए आगामी त्यौहार शान्ति पूर्वक सम्पन्न करवाने, वर्ष में अब तक दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम करने, सम्पति सम्बंधी अपरधो की रोकथाम हेतु नियमित सांयकालिन व रात्रिकालिन गस्त मुस्तेदी से करने, एक वर्ष से अधिक पैडिंग प्रकरणों के निस्तारण करने, महिलाओ व बालको पर अत्याचार व अनुसूचित जाति / जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों में तुरन्त निष्पक्ष कार्यवाही कर समय पर निस्तारण करने,


अवैध मादक पदार्थ व शराब की धरपक्कड़ करने, जुआ सट्टा खेलने / चलाने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने, रात्रि 8 पीएम के बाद शराब की दुकाने खुली नही रखने तथा खुली रखने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने, कोविड-19 के सम्बंध मे जारी गाईडलाईन अनुसार पालना नही करने व लापरवाही बरतने वालो के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अन्तर्गत नियमित कार्यवाही करने, तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, आदतन अपराधियों पर निगरानी रखने, हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनको पाबन्द करवाने के निर्देश भी दिये गये। पुलिस व जनता के बीच आपसी सम्बन्ध अच्छे हो इस हेतु किसी भी घटना, दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचने, थानों पर प्राप्त परिवादों पर तुरन्त आवश्यक कार्यवाही करने, सोशल मीडिया पर आपराधिक विडियो वाॅयरल होने पर आरोपी के विरूद्व तुरन्त कार्यवाही करने, नियमित रूप से गस्त व निगरानी कर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करने, अवैध बजरी खनन /परिवहन की रोकथाम करने तथा पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशो व चलाये जा रहे विषेष अभियान मे कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।
Leave a Reply